रिपोर्टर आरती वर्मा,
ओएनजीसी ने डोईवाला विधानसभा विद्यालयों को आरओ, वाटर कूलर डोईवाला – प्रधानमंत्री स्वच्छ जल मिशन के अंतर्गत ओएनजीसी ने सीआरसी फंड से डोईवाला विधानसभा के 13 सरकारी विद्यालयों को यूबी आरओ और वाटर कूलर दिए!
डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने वाटर कूलर का उद्घाटन करते हुए कहा कि देवभूमि स्वराज फाउंडेशन के माध्यम से यूवी आरओ और वॉटर कूलर सभी 13 विद्यालय को सौंप दिए गए हैं
विधायक गैरोला ने कहा कि ओएनजीसी सामाजिक दायित्व के तहत देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है उन्होंने कहा कि गर्मी में विद्यालय के छात्र छात्राओं को साफ़ सुथरा और ठंडा पानी उपलब्ध होगा!उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिकों को सामाजिक कार्य की ओर अपना योगदान जरूर देना चाहिए!
इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष इंदर सिंह रमोला, एल मोहन लखेडा, जिला उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत, बालावाला मंडल अध्यक्ष प्रशांत खरोला जितेंद्र रैना, राहुल पवार, यूबी एरो के राजेश पांडे, पीयूष डंगवाल, विवेक उनियाल,सुरेश रावत,आरएस रावत, यशपाल सिंह,गीता शाह, रीना रौथाण गोपाल दत्त जोशी, सूरत पवार आदि मौजूद रहे!