रिपोर्टर : आरती वर्मा,
विकास नगर के प्राचीन शिव मंदिर कैनाल बाईपास रोड से खाटू श्याम सेवा समिति ने निशान यात्रा निकाली जो की विकास नगर मेंन बाजार होते हुए वेदांस चौक सहसपुर से होते हुए खाटू श्याम मंदिर सेलाकुई में संपन्न हुई वही इस निशान यात्रा में महिलाएं पुरुष बच्चे सभी शामिल रहे वहीं श्रद्धालु ने बताया कि फागुन मास महोत्सव चल रहा है लोगों में खुशी है वहीं इस यात्रा से सकारात्मक ऊर्जा भी प्राप्त होती है। खाटू श्याम पद यात्रा मैं सैकड़ों लोगों ने यात्रा का आनंद लिया ।