रिपोर्टर : आरती वर्मा,
पुलिस ने दिया शालीनता का परिचय ।
विकासनगर कोतवाली मे डोईवाला निवासी नरेश
पुत्र सकटूराम तहरीर लेकर पहुंचा जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि मेरी शादी पूनम पुत्री गुलाब सिंह ग्राम डाकपत्थर विकासनगर से वर्ष 2005 में हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी और पूनम से मेरा एक बेटा भी है,
और पूनम मुझसे अलग रह रही है,एक मुस्लिम युवक फरमान नाम के व्याक्ति से भी निकाह किया हुआ है और शिवम वर्मा पुत्र दिनेश कुमार विकासनगर से तीसरी शादी भी कर रखी है वहीं पूनम उर्फ रुखसाना द्वारा माननीय न्यायालय में मेरे विरुद्ध भरण पोषण का मुकदमा दर्ज कर रखा है जिसके तहत में 6 हजार भरण पोषण के दे रहा हूं और यह भी बताया कि पूनम द्वारा तीसरी शादी भी की हुई है जिस पर पूरी बात सुन ने के बाद कोतवाली विकास नगर पुलिस द्वारा नेरश को कहा कि यह मामला माननीय न्यायालय का है माननीय न्यायालय में अपना पक्ष रखे वहीं सुनवाई होगी और माननीय न्यायालय द्वारा थाने में अग्रिम कार्यवाही हेतु कोतवाली स्तर से कार्रवाई की जाएगी परंतु नरेश पुत्र सकटूराम द्वारा गुस्से मैं आकर कोतवाली विकास नगर में बेबुनियाद हंगामा करते हुए पुलिस पर कई प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया और पुलिस को देख लेने की धमकी दी फिर भी पुलिस द्वारा शालीनता का परिचय देते हुए नरेश पुत्र सकटूराम को माननीय न्यायालय में अपना पक्ष रखने की बात कही।