रिपोर्टर: आरती वर्मा,
विकासनगर/देहरादून/डोईवाला में नए साल की शुरुआत ताबड़तोड़ एक्शन से… तीन वाहन सीज, एक भंडारण सस्पेंड
विकासनगर से लेकर डोईवाला तक धमाकेदार खबर… नया साल शुरू होते ही जिला खान अधिकारी ऐश्वर्या शाह ने अवैध खनन करने वालों पर जोरदार शिकंजा कसा! आज 1 जनवरी 2026 को उनकी अगुवाई में टीम ने विकासनगर, देहरादून और डोईवाला क्षेत्रों में फुर्ती से कार्रवाई की।
विकासनगर तहसील के सिंहिनीवाला में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध खनन करते रंगे हाथों पकड़ी गई—इसे तुरंत सीज करके थाना सेलाकुई को सौंप दिया। झाझरा क्षेत्र में नदी तल से अवैध खनन करते एक अन्य ट्रैक्टर को धरा गया, जिसे सीज करके झाझरा पुलिस चौकी की सुपुर्दगी में दे दिया गया।
देहरादून के कृसाली चौक, सहस्त्रधारा रोड पर एक 6 टायर डंपर अवैध रूप से मिट्टी ढोते पकड़ा गया—इसे फौरन पुलिस चौकी माल देवता के हवाले कर दिया गया।

डोईवाला तहसील में अलग से एक स्वीकृत उपखनिज भंडारण पर अनियमितताएं मिलीं तो ऐश्वर्या शाह के निर्देश पर ई-रवन्ना पोर्टल तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।
नए साल के पहले दिन ये चौतरफा एक्शन बता रहा है कि ऐश्वर्या शाह की मुस्तैदी और टीम की फुर्ती से अवैध खनन करने वालों की अब खैर नहीं! लगातार हो रही कार्रवाइयां माफियाओं के होश उड़ा रही हैं।
ऐश्वर्या शाह की अगुवाई में ये अभियान और तेज होने वाला है… अवैध खनन पर लगाम कसने की मुहिम क्षेत्र के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। माफियाओं के दिन अब लदने वाले हैं!


