रिपोर्टर : आरती वर्मा,
विकासनगर : कालसी वन प्रभाग के लांघा रेंज में शिकायत के बाद एक महीने से खड़े लकडियों से भरे ट्रक की शनिवार को जांच अधिकारी उप प्रभागीय वन अधिकारी अरुण कुमार और शिकायतकर्ता रूद्र सेना के अध्यक्ष राकेश तोमर उत्तराखंडी के समक्ष गिनती की गई ट्रक से 42 डाट साल और 9 डाट सैन तथा 18 डाट गाज के पाए गए।
आपको बता दें कि एक महीने पूर्व रुद्र सेना के अध्यक्ष राकेश तोमर उत्तराखंड की शिकायत के बाद लकडियों से भरे ट्रक को लांघा वन रेंज में ले जाया गया जहां लांघा रेंज के वन अधिकारी जितेंद्र गोसाई ने अगले दिन न्यूज़ इंडिया 24 की टीम से बताया था कि यह लकडियों से भरा ट्रक सिर्फ निकासी की तारीख खत्म होने की वजह से खड़ा किया गया है।
अब इसके कागज बनाकर डीएफओ कालसी के पास भेज दिए गए हैं तीन पेड़ों की अनुमति है बाकी सब छूट की लकड़ी है और इसमें आवैध जैसा कुछ भी नहीं है फिर न्यूज़ इंडिया 24 की टीम के द्वारा हस्तक्षेप कर उच्च अधिकारियों को फोन के माध्यम से अवगत कराया गया कि ट्रक में तीन पेड़ों की आड़ में कई अन्य प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ ले जाए जाने की पक्की सूचना है इसलिए ट्रक को अनलोड करवा कर पेड़ों की जांच कराई जाए जिस पर उच्च अधिकारी सहमत हो गए और एक जांच टीम गठित कर दी गई जिसने एक माह बाद शनिवार को ट्रक को अनलोड कर कर जांच की।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि वन विभाग की मिली भगत से यह सारा खेल चल रहा है और इस प्रकरण में भी तीन पेड़ों की अनुमति की आड़ में करीब 20 पेड़ों का आवैध पातन हुआ है अब उन्होंने डीएफओ से वन बीट अधिकारी और वन दरोगा के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की मांग की है ।
अब यहां सवाल यह उठता है कि जब ट्रक को रेंज में खड़ा किया गया था तब मीडिया की टीम और शिकायतकर्ता को किस जिम्मेदारी के साथ वन रेंज अधिकारी महोदय और उनकी टीम आश्वासन दे रही थी कि इसमें तीन अनुमति से काटे गए पेड़ और बाकी सब छूट पर जाति के पेड़ हैं वहीं दूसरी और कालसी वन प्रभाग के डीएफओ के एन भारती ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बक्षा नहीं जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।