दिन के उजाले में रेकी कर रात्रि में चोरी को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को सफलतापूर्वक किया गिरफ्तार
रिर्पोटर: आरती वर्मा/विकासनगर : दिन के उजाले में रेकी करके बंद घरों को चिन्हित कर रात्रि में बंद घरों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले गैंग लीडर गैंगस्टर शुभम त्यागी तथा उसके साथी शातिर चोर भीम को कोतवाली विकास नगर पुलिस द्वारा चोरी किए गए शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दे कि राधेश्याम शर्मा पुत्र विष्णु प्रसाद जो की शिक्षक कालोनी रसूलपुर विकास नगर के रहने वाले हैं जो 23/1/2024 को अपने घर पर ताला लगा कर अपनी बेटी के ससुराल दिल्ली चले जाते हैं उसी के कुछ दिन बाद 3/2 /2024 को सुबह 10:00 बजे के आस पास उनकी कामवाली द्वारा उनके घर का ताला टूटा होने पर व घर का सामान अस्त व्यस्त होने की सूचना अपने मकान मालिक को दी तब मकान मालिकों ने वापस आकर घर का निरीक्षण करने पर पाया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर कुछ नगदी, 25 चांदी के सिक्के , आधार कार्ड, टाईटन की घड़ी, एक लेडिस घड़ी , एक डीवीआर, एक वाईफाई मोडम, एक कैमरा, चोरी करने के संबंध मैं तहरीर कोतवाली विकासनगर के सुपुर्द की।
इसी क्रम मैं पुलिस टीम ने तलाश जारी कि जिसके उपरांत पुलिस टीम ने शुभम त्यागी पुत्र शिवकुमार त्यागी जिसकी उम्र 29 वर्ष है और भीम सिंह पुत्र राजकुमार जिसकी उम्र 22 वर्ष है पुलिस टीम ने दोनो को चोरी के 25 सिक्के सफेद धातु के,1000 नगदी, 01याशिका कंपनी का कैमरा,01 टूटा डीवीआर, 02टूटे मोडम डिवाइस,02 हाथ कि घड़ी,01 आधारकार्ड व 01 हरे रंग के बैग सहित कैनाल रोड़ के पास से गिरफ्तार किया और अभियुक्त गण के विरुद्ध अभियोग में धारा 411 व 34 आईपीसी की बड़ोतरी की गई ।